बर्नपुर । केंद्र सरकार द्वारा फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को जापान की कंपनी के हाथ में बिक्री करने के खिलाफ बर्नपुर सेल आई एस पी के चार श्रमिक यूनियन ने शुक्रवार की शाम स्कोब गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है। जिसमे इंटक से संबंधित आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव हरजीत सिंह ने कहा की वर्तमान की केंद्र सरकार। मजदूर विरोधी है तथा किसी भी श्रमिक यूनियन से बिचार बिमर्श नहीं करके चुपके से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को जापान के हाथो औने पौने दाम में बिक्री कर दिया। जिससे पूरे सेल में श्रमिकों का विरोध है। जबकि इसके खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। जल्द ही इस मुद्दे पर बर्नपुर में एक बृहद श्रमिक आंदोलन होगा। मौके पर इंटक नेता विजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अजय राय, प्रेम सिंह, हिंद मजदूर सभा से मुमताज अहमद, एटक से उत्पल सिन्हा, सीटू से पपाई सोरेन, मीर मुसरराफ अली जबकि भारतीय मजदूर संघ ने इस आंदोलन से दूरी बनाए रखी।