कांकड़ सोल इलाके में बिजली टावर लगाने का विरोध, हंगामा
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत निगम के वार्ड संख्या 58 स्थित कांकड़ सोल इलाके में बिजली का हाई टेंशन टावर लगाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। इससे इलाके में तनाव फैल गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची। उसके बाद पुलिस और जनता के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन टावर लगाए जा रहे हैं। कुछ महीने पहले भी यहां विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वे मंत्री के पास भी गए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं जमीन पर बिजली के खंभे लगाने का काम शुरू किया गया, तो ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी जमीन है और वे इसे जबरन लेने नहीं देंगे। मौके पर जय बाउरी, पुष्पा बाउरी, माणिक बाउरी, आदेश बाउरी और तपन बाउरी सहित अन्य शामिल थे।