निगम ने शुरू किया तर्पण घाटों को दुरुस्त करने का कार्य
बर्नपुर । पितृपक्ष के अंतिम दिन काफी संख्या में शिल्पांचल के श्रद्धालु तर्पण कर अपने पूर्वजों को याद करने के लिए दामोदर घाट पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रख रही हैं। बीते बुधवार को बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने तर्पण घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया था। वहीं जायजा लेने के पश्चात शनिवार से इन तर्पण घाटों को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया गया। इस दैरान आसनसोल नगर निगम द्वारा कलाझरिया पंप हाउस समीप दामोदर नदी किनारे स्थित तर्पण घाट के रास्ते में डोजर लगाकर मिट्टी भरकर इसे दुरुस्त किया जा रहा है जिससे यहां तर्पण आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप ठाकुर, चंदन तिवारी आदि ने मरम्मत कार्य का जायजा लिया। साथ ही अन्य तर्पण घाटों के रास्तों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है की पितृपक्ष के अंतिम दिन दामोदर नदी के किनारे स्थित कलाझरिया पंप हाउस समीप स्थित तर्पण घाट, बर्निंग घाट तथा दामोदर के भूतनाथ नाथ मंदिर समीप स्थित दामोदर घाट में हजारों को संख्या में श्रद्धालु तर्पण करने पहुंच अपने पूर्वजों को याद करते हैं।