सेंट्रम मॉल के पास ड्रग्स के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन
आसनसोल । भारत स्काउट एंड गाइड्स की तरफ से रविवार सेंट्रम मॉल के पास ड्रग्स के खिलाफ एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए भारत स्काउट एंड गाइड्स के कृष्णा प्रसाद ने बताया कि आज नशे के खिलाफ सेंट्रम मॉल के पास एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि एंटी ड्रग डे के उपलक्ष पर 1 और 2 अक्टूबर को रैली निकाली जाएगी। इसी दौरान एक वीडियो चलाया जायेगा जिसमें यह नुक्कड़ नाटक दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड्स के और भी अधिकारी उपस्थित थे।