दुर्गा पूजा के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे गए वस्त्र
आसनसोल । सामाजिक संस्था आसनसोल सृजन का इस वर्ष का चौथा वस्त्र दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आशानसोल सृजन ने हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के अवसर पर आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को नए कपड़े दिए, आज उन्होंने दो मोहल्लों में 130 बच्चों को नए कपड़े दिए। सुबह दस बजे डामरा आड़ाडांगा में 45 बच्चों को नये कपड़े दिये. फिर पूजा के अवसर पर जामाडोबा आदिवासी गांव में 85 गरीब बच्चों को नए कपड़े बांटे गए जिससे सभी घरों के बच्चों के साथ ही यह बच्चे भी दुर्गा पूजा में नए वस्त्र पहन सके। यही सोचकर सृजन द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। सृजन के सदस्यों ने कहा कि यह त्योहार सर्वव्यापी है, अमीर-गरीब किसी भी जाति-पाति का हो, यह तभी पूजा उत्सव बनता है, जब सभी लोग पूजा में शामिल होते हैं। इसलिए 2016 से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। ताकि अमीर और गरीब की परवाह किए बिना हर कोई पूजा में भाग ले यही सृजन की अभिलाषा है। आज के समारोह में रामकृष्ण मिशन के पूर्व शिक्षक सुशील साधु, दीपा भट्टाचार्य, रमा बोस, मिताली मजूमदार, अंतरा विश्वास, विकास चंद्र मंडल, अरूप मंडल, स्वराज नंदी, दिलीप सरकार, बिटन मजूमदार, सोमनाथ सरकार, बिमला प्रसाद चटर्जी, संतोष भट्टाचार्य और अन्य सदस्य और वहां के स्थानीय क्लबों के सदस्य उपस्थित थे। .सभी के समर्पित प्रयासों से यह आयोजन खूबसूरती से संपन्न हुआ। इसके साथ ही संगठन की तरफ से बताया गया कि सृजन का पांचवां वस्त्र दान समारोह आगामी 2 अक्टूबर सुबह दस बजे डीपू पाड़ा, बाउरी पाड़ा में और शाम पांच बजे विद्यासागर सारणी के रत्नाडी स्कूल में होगा।