श्रीपल्ली स्थित नबजाग्रत महिला समिति की दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के श्रीपल्ली स्थित नबजाग्रत मोहिला समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन मंगलवार की संध्या की गई। मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, फासबेकी के महासचिव सचिन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व अतिथियों को सम्मानित किया गया। मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी का मंगल हो और मां दुर्गा सबकी मनोकामना पूर्ण करें।