लाला लाजपत नवयुवक संघ पूजा पंडाल का उदघाटन, दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़
बर्नपुर । 8 नंबर बस्ती स्थित लाला लाजपत नवयुवक संघ की ओर से आयोजित दुर्गापूजा का उद्घाटन उपमेयर अभिजीत घटक ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया। इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं उद्घाटन समारोह में स्थानीय पार्षद कंचन मुखर्जी,पूजा कमेटी के विमल सिंह, पप्पू सिंह, राम रतन चौबे, राम चन्द्र धर, अशोक चौधरी, दयामय माजी, अरुण माजी, रवि कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव, शंभू चौधरी, दीप नारायण यादव, सोनू सिंह, पप्पू भारती सहित अन्य मौजूद थे। सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लाला लाजपत नवयुवक संघ द्वारा इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की काफी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं षष्टी के साथ महासप्तमी को पूजा पंडाल के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।