बर्नपुर । बर्नपुर के चौबे नगर वागन कॉलोनी स्थित बजरंगबली मंदिर, सिंदूरी धाम, परिसर में जय बजरंग महावीर दल अखाड़ा कमेटी की ओर से पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। इसके पूर्व अतिथियों ने बजरंग बली की प्रतिम को नमन किया। मौके पर विशेष अतिथि उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद अशोक रुद्र, सेवांगन के सचिव राजेश सिंह, हरि नारायण अग्रवाल, पवन कुमार गुटगुटिया, शंकर शर्मा, अमित पाठक, रूपक राय, चाणक्य मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष अभिक राय, सचिव हृदय चौबे, सहायक सचिव पंकज पासवान, अभिक गोस्वामी आदि मौजूद रहे।