कांग्रेस का थाना के सामने विरोध प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोंकझोंक
आसनसोल । राज्य में जिस प्रकार आए दिन महिलाओं से दुष्कर्म, छिनतई, हत्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस पूरी तरह से विफल है। पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी थाना के सामने एक 11 से 12 बजे तक शांतिपूर्ण तरीका से प्रदर्शन व ज्ञापन का कर्म सूची ली गई थी। उसी के मद्देनजर आसनसोल दक्षिण थाना के सामने शनिवार की सुबह 11 बजे से 12 बजे तक कांग्रेस कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि पूरे राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के ऊपर अत्याचार, दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं हो रही है। वह काफी निंदनीय है और लज्जा का विषय है। उन्होंने कहा कि पुरुलिया, जयनगर, मालदा, मुर्शिदाबाद के फरक्का, नदिया के कृष्ण नगर में एक के बाद एक 10 वर्षीय बच्ची, कॉलेज की छात्रा और महिला के साथ जिस प्रकार के अत्याचार दुष्कर्म एवं हत्या की घटना हो रही है। अभी तक एक भी मामले का आरोपी को पकड़ा नहीं गया है।
पुलिस जिसका काम है मनुष्य की सुरक्षा देना। पुलिस अभी तक भी एक मामले में किसी एक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। आरजी कर कि मामला के मुख्य आरोपी कौन है। अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ तो सजा क्या होगी। दूसरे तरफ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहगीरों से छीनताई , हत्या दुष्कर्म बढ़ते जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से व्यर्थ है। पुलिस को चोर नेताओं को सुरक्षा देने के लिए वेतन नहीं दिया जाता है। उनका वेतन जनता के टैक्स के पैसा से दिया जाता है, तो जनता को सुरक्षा भी पुलिस को देनी चाहिए।
वहीं जब ज्ञापन देने 6 प्रतिनिधि थाना प्रभारी के कार्यालय पहुंचे तो थाना प्रभारी नहीं थे। प्रतिनिधियों ने गुस्से में आकर थाना के द्वार को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस उनलोगों को हटाने के लिए बार बार अनुरोध की मगर वे लोग नहीं हटे। पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की नोंकझोंक हुई। उसके बाद थाना प्रभारी के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शाह आलम, चंडी बनर्जी, कंचन दे, राजू दत्ता, विश्वनाथ यादव, मोहम्मद शाकिर सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।