आसनसोल आईएमए कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक रिले अनशन पर बैठे चिकित्सक
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश के साथ राज्य भर के जूनियर डॉक्टर भी लगातार आंदोलन पर हैं। पीछले कुछ दिनों से कोलकाता में जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन पर हैं। उनकी दस सूत्री मांगों के समर्थन के वह यह अनशन कर रहे हैं। रविवार आसनसोल में भी कुछ सीनियर डॉक्टर सेन रेले रोड पर स्थित आईएमए कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक रिले अनशन पर बैठे। इनमे आसनसोल के विख्यात डॉ. बिरेश्वर मंडल, डॉ. एनजी मुखर्जी, डॉ. जे मुखर्जी, डॉ. पार्थ प्रतिम दास, डॉ. जय शंकर साहा सहित इस शहर के कुछ वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे। इनका कहना था कि जिस तरह से आरजी कर में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई। उसके खिलाफ जूनियर डॉक्टर पूरे प्रदेश के लोगों के साथ-साथ आंदोलन कर रहे हैं और पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसके बाद पूरे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जूनियर डॉक्टरों के 10 मांगे हैं, जिनके समर्थन में वह अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मांग डॉक्टरों की अपने स्वार्थ के लिए नहीं है। वह लोगों के हितों को सुरक्षित करने के लिए इन मांगों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं और उन्हें जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में आज आसनसोल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक तरीके से रिले अनशन करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि आसनसोल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है कि कल तीन डॉक्टरों का एक का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता जाएगा और इन डॉक्टरों के इस आंदोलन को समर्थन करने के लिए अनशन मंच पर उनके साथ बैठेगा और उन्हें आर्थिक रूप से कुछ मदद दी जाएगी क्योंकि किसी भी आंदोलन को आगे ले जाने के लिए पैसों की जरूरत होती है और इसी को देखते हुए कल यह कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर जो आंदोलन कर रहे हैं। वह लोगों के हितों की रक्षा के लिए कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगा दी है। इतने दिन अनशन करने की वजह से कई डॉक्टरों की शारीरिक हालत बिगड़ चुकी है। लेकिन फिर भी वह अपनी मांगों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं।