मुखर्जी परिवार के दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित की गई सांस्कृतिक प्रतियोगिता
आसनसोल । आसनसोल के श्री पल्ली श्रीसंघ क्लब के सामने मुखर्जी परिवार इस वर्ष 25 वां दुर्गापूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ माया। चार दिन पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस सिल्वर जुबली में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार कार्यक्रम आयोजित की गई थी। रविवार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संगीत प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता बासु, द्वितीय संप्रीति बनर्जी, तृतीय कुहेली बनर्जी हुई। प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये, द्वितीय 2000 रुपये, तृतीय 1000 रुपये दिए गए। डांस प्रतियोगिता में दर्जनों को पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में स्पॉट गिफ्ट दिया गया। प्रतियोगिता में जज थे एक समाय के विख्याता तपन पांजा, टीवी कलाकार संजीवन बनर्जी । विजयी प्रतिभागियों को मुखर्जी परिवार की मालकिन तिशारिका मुखर्जी, तपन पांजा, संजीवन बनर्जी, कराबी रॉय चौधरी पुरस्कृत की। अतिथिगण तपन पांजा, संजीवन बनर्जी, जोनाकी गुप्ताभा, तुषार मजूमदार सभी गाना गया। मौके पर कविता पाठ कराबी रॉय चौधरी, नीलोदपल रॉय चौधरी, मृत्युंजय मुखर्जी ने किया। इस मौके पर मुखर्जी परिवार के मुखिया मृत्युंजय मुखर्जी ने कहा कि अपने समाज की सामाजिक परंपरा जो दूर होती चली जा रही है। उसे दूर करके सांस्कृतिक समाज में लाना, प्यार भरी समाज में उसे लौटा कर फिर से समाज निर्माण करने का प्रयास कर रहा है। मृत्युंजय मुखर्जी के पिता पूरे भारत का प्रसिद्ध व्यक्तित्व स्व. महादेव मुखर्जी यह सब कार्य करने की सपना दिखाया था। पूरे कार्यक्रम का संचालन जोनाकी गुप्ताभा ने किया।