सर सैयद अहमद डे के उपलक्ष पर हुई कार्यक्रम
आसनसोल । सर सैयद अहमद डे के उपलक्ष पर निगम के आलोचना भवन में आसनसोल उर्दू अकादमी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल ही नहीं बल्कि कोलकाता, हावड़ा से भी उर्दू के बुद्धिजीवी शामिल हुए। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर सर सैयद अहमद के जीवन और उनके कार्यों पर चर्चा हुई। वशिमुल हक ने कहा कि सर सैयद अहमद ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है और नई पीढ़ी को सर सैयद अहमद के जीवन और उनके कार्यों के संबंध में बताने के लिए इस तरह के आयोजनों की खास जरूरत है। उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से बांग्ला अकादमी, हिंदी अकादमी और उर्दू अकादमी का गठन किया गया है और तीनों अकादमी को साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सालाना 5 लाख रुपया का अनुदान भी दिया जाता है। इस मौके पर बीबी कॉलेज उर्दू विभाग के हेड डॉ. मस्कूर मोइनी, हावड़ा से मास्टर आफताब आलम, इंजीनियर खुर्शीद गनी, खालिक अजीज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया।