बिजली न मिलने पर कोलियरी बंद कर प्रदर्शन
पाण्डवेश्वर । केंदा एरिया 7 नंबर कोलियरी के ग्राम वासियों ने बिजली की सप्लाई न मिलने से छोरा 7/9 कोलियरी बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम वासी रविंद्र यादव ने कहा कि बीते एक महीनों से 7 नंबर कोलियरी के सभी घरों में बिजली नहीं है। इसकी जानकारी कोलियरी में दिया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए उनलोगों ने आज कोलियरी बंद कर प्रदर्शन किया। एजेंट से बात हुई है उन्होंने आज शाम तक का समय मांगा है। इस दौरान रंजीत जसवारा, अहसान मिया, विकास ठाकुर, राहुल राम, मदन दे उपस्थित रहे।