पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन का किया गया आयोजन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर ब्लॉक के हरिपुर कोलियरी फुटबॉल मैदान में पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन आयोजित की गई। इस विजया सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुव्रत बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती, आईएनटीटीयूसी पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष व आसनसोल नगर-निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, पंकज राय सरकार, हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कृति मुखर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नर्तम मंडल (निताई)। इस विजया सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऋतुव्रत बनर्जी ने कहा दुर्गा उत्साह शेष होने के बाद ममता दीदी के आदेश से 30 अक्टूबर तक पूरे राज्य में विजया सम्मेलन आयोजित करना है। नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा यह विजया सम्मेलन में नये और पुराने सभी साथी एक साथ मिलता है।
पांडवेश्वर लडाई का पहला नाम है। पांडवेश्वर की मांटी से हीं विकास की रास्ता दिखाता है। सभा का संचालन नर्तम मंडल (निताई) ने किया। विजया सम्मेलन में विभिन्न अंचल से सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन। विकलांग महिला को अपने हांथों से व्हीलचेयर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने दान किया।