3 दिवसीय बांग्ला मोदेर गरबो मेला का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के टीवी रिले सेंटर में रविवार से बांग्ला मोदेर गरबो मेला की शुरूआत हुई। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस पोन्नाबलम, एडीएम डेवलपमेंट संजय पाल, एसडीओ बिस्वजीत भट्टाचार्य, समाप्ति दत्त, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बैसाखी बनर्जी, अनिमेश दास, राजेश तिवारी, सीमा गुप्त सहित और भी तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मेले का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। यह मेला 27 से लेकर 29 तारीख तक चलेगा। यहां पर बंगाल की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी एवं यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसमें रविंद्र संगीत, नजरुल गीत, कीर्तन, श्यामा संगीत, भाटियाली पेश किया जाएगा। यह रोजाना शाम 5 से रात 9 बजे तक चलेगा। मेले में बंगाल के हस्तशिल्प को भी दशार्या जाएगा। मेले में कुल 21 स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में शीतलपति, ढाकाई जामदानी, मिट्टी की गुड़िया, कांथा स्टीच और कई अन्य प्रकार के हस्तशिल्प बंगाल की विरासत को संजोते हैं। ये हस्तशिल्प हमारे इतिहास और संस्कृति का प्रतीक हैं। बांग्ला साहित्य और संस्कृति की सराहना न केवल बंगाल में बल्कि पूरे विश्व में की जाती है। आज के समारोह में लगभग पांच हजार दर्शक उपस्थित थे।