सीबीआई की डर से हो रहा अवैध कोयला खदानों की भराई
अंडाल । सीबीआई की रडार में फिर से आने के डर से अवैध खदान की भराई कर सबूत मिटाने की की जा रही है। कोशिश। घटना अंडाल ब्लॉक के मदनपुर ग्राम पंचायत के बबाईसोल ग्राम की बताई जा रही है। जहां एक बंद अवैध खदान को इलाके के कोयला कारोबारी द्वारा खुलेआम भराई किया जा रहा है। इस इलाके में उसे कोयला कारोबारी का इतना दबदबा है कि स्थानीय लोग उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। उसे इलाके के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बहुत पुराना अवैध खदान था। जिसमें अवैध तरीका से कोयला का खनन किया गया था। इसके बाद अब देखा जा रहा है कि उस इलाके के कोयला कारोबारी द्वारा इस अवैध खदान की भराई की जा रही है। इस घटना के संदर्भ में अंडाल मदनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पार्थ देवासी ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। वे इसकी लिखित शिकायत भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तुरंत इस पर कार्रवाई की जाएगी। सनद रहे कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह राज्य में सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी। उसका डर अब फिर से कोयला कारोबारी पर दिख रहा है। सूत्रों की माने तो वर्ष 2026 विधानसभा से पहले सीबीआई की राज्य में ताबड़तोड़ कोयला कारोबारी के ऊपर कारवाई हो सकती है। इसी का डर अब कोयला कारोबारी पर दिख रहा है। सीबीआई की रडार में आने से पहले अपनी सभी गुनाहों को लीपा पोती का काम कर रहे है।