आसनसोल। घर को नहीं टूटने दे, टूटे हुए घर की एक-एक ईंट उठाकर लोग ले जाते हैं। उदाहरण के रूप में प्रत्यक्ष साक्षी आसनसोल की पुरानी धर्मशाला है। उक्त बाते आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने समाज हित के लिए समाज एवं परिजन इस पर ध्यान दें। एक सौ वर्षो के पुराने इतिहास में यह आसनसोल की धरोहर के रूप में स्थापित है।आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम द्वारा प्रकाशित पुस्तक में भी आसनसोल धर्मशाला का विवरण उल्लेख किया गया है। यदि लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानकारी लेनी हो तो वे लोग आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान से सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क सूत्र -9434025302