ईसीएल ने दिया सरकारी आवास खाली करने का निर्देश
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड ग्राम पंचायत अंतर्गत मुकुंदपुर 5 एवं 6 नंबर कोलियरी इलाके में सैकड़ों निवासी ईसीएल के आवासों में अवैध तरीके से निवास कर रहे है। जिन्हें ईसीएल प्रबंधन ने नोटिस देकर अविलंब ही सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कार्रवाई की बात कही है। प्रबंधन के निर्देश से भयभीत क्षेत्रीय निवासियों ने ग्राम पंचायत के प्रधान से लिखित आवेदन कर मदद मांगी है। उन्होंने उनके लिए कोई विकल्प तलाशने में की मांग की है। स्थानीय लोगों को कहना है कि वे वर्षों से पूरे परिवार के साथ इलाके में निवास करते आये है। अचानक नोटिस मिलने से वे भयभीत है, अगर वह बेघर हो गए तो ठंड के मौसम में पूरे परिवार को लेकर कहां जाएंगे। प्रबंधन को भी कोई विकल्प तलाशने के बाद उनका माकान खाली करना चाहिए। इस विषय पर दक्षिण खंड ग्राम पंचायत के प्रधान अनंत घोष ने कहा कि लोगों ने पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा प्रकट की है। ईसीएल प्रबंधन को इनके लिए कोई दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए, जिसके बाद यहां के लोग खुद सरकारी निवास खाली कर देंगे। इस समस्या को लेकर पंचायत की ओर से भी प्रबंधन से बात की जाएगी। हमें विश्वास है अधिकारी निश्चित ही कोई मार्ग तलाशेंगे।