अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के समर्थन में भाजपा ने पहले आवाज उठाई – सुब्रत घांटी
आसनसोल । बर्दवान दुर्गापुर के तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने संसद लोकसभा में अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के समर्थन में आवाज उठाई थी । उन्होंने कहा था कि अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने से इस क्षेत्र का विकास गति प्राप्त करेगा। इसके बाद फॉस्बेकी के महासचिव सचिन राय ने कीर्ति आजाद द्वारा संसद में यह मुद्दा उठाए जाने का स्वागत किया और उन्होंने भी अंडाल को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के समर्थन में अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि फॉस्बेकी की तरफ से भी यह मांग उठाई गई थी। हालांकि इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के ट्रेंड सेल के को-कन्वीनर सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी ने कहा कि बीते 5 तारीख को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ मिलकर दमदम एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने चलाने के लिए दिल्ली में गुजर लगाने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने खुद इस मुद्दे पर शुभेंदु अधिकारी से बात की और सिर्फ कोलकाता या दमदम नहीं अंडाल हवाई अड्डे से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से गुहार लगाने के लिए कहा था। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे को भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सामने उठाएंगे।