अवैध कोयला खनन कांड व तस्करी के मामले में तृणमूल नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
कोलकाता । ईडी की अर्जी पर कोयला के अवैध खनन और पशु तस्करी में आरोपित युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती धारा में सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है। विनय मिश्रा फरार है। ईडी ने विनय मिश्रा को बार-बार तलब किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में पता चला कि विनय मिश्रा देश छोड़कर भाग गया है। ईडी ने विनय मिश्रा को चार बार तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया था। उसी अर्जी के आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।