आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कियों और महिलाओं को ट्रेन से उतरकर की गई पूछताछ
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर 12376 जसीडीह तंबाराम एक्सप्रेस प्रवेश करते ही आसनसोल जीआरपी गुप्त सूचना के आधार पर जनरल कोच में छापामारी कर 20 लड़कियां और कुछ महिलाओं को पकड़ा। सूत्रों के अनुसार ये लड़कियां और महिलाओं चेन्नई में सिलाई मशीन का काम करने के लिए जसीडीह से उक्त ट्रेन में सवार होकर रवाना हुई थी। उनके साथ कुछ पुरुष भी शामिल थे। जब इन लोगों को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर उतर गया। उतारने के बाद जीआरपी इन लोगों से गहन रूप से पूछताछ की। जीआरपी की ओर से विवाहित महिला और लड़कियों का आधार कार्ड, वोटर कार्ड की जांच की गई। जांच करने के बाद सभी का उम्र 18 साल से ऊपर मिल रहा था। तमाम चीज की जानकारी करने के बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया।