आसनसोल मे माँ शाकम्भरी का महामगंल पाठ सह जयन्ती उत्सव 2 को
आसनसोल । शाकंभरी परिवार आसनसोल द्वारा गुरुवार 2 जनवरी को मां शाकंभरी जयंती उत्सव आसनसोल के एन एस रोड स्थित सिंघानिया भवन में मनाया जायेगा। इस दौरान मां का मनमोहक श्रृंगार, अखंड ज्योत, मगंलपाठ भजन संध्या, महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में गिरीडीह के आकाश परिचय माता का दिब्य मगंलपाठ करेगे तथा अक्षत आँचल लोहिया कोलकत्ता के बच्चे अपनी मधुर वाणी से माता को रिझायेगे। बड़े भाग्य वाले होते है वो लोग जो नववर्ष की शुभ सध्या में मैया का मगंल पाठ करते है। कार्यक्रम में मैया का लाड़ लड़ायेगे,मेहन्दी लगायेगे, चुनड़ी उढ़ायेगे, गजरा पहनायेगे, छप्पन भोग लगायेगे, सवामणी जिमायेगे, नाचेगे, झुमेगे ओर खुब आनन्द करेगे।