Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

8वां पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेला का शुभारंभ

आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान के पास एनसीसी मैदान में 8वां पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेला की शुरुआत हुई। जन शिक्षा प्रसार और पुस्तकालय मंत्री सिद्धिक्कुल्ला चौधरी द्वारा पुस्तक मेला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, सीडीओ कल्याण भट्टाचार्य, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, बोरोचेयरमैन राजेश तिवारी सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इससे पहले स्कूल के बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई। जिसका मकसद समाज को पुस्तकों के प्रति जागरूक करना था। इसके उपरांत पुस्तक मेला प्रांगण में सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया और इस पुस्तक मेला की आधिकारिक शुरुआत हुई। मौके अपना वक्तव्य रखते हुए सिद्धकुल्ला चौधरी ने कहा जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने इस राज्य की जिम्मेदारी संभाली है। तब से पुस्तकालय के विकास पर काफी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बजट को 8 से 10 गुना बढ़ाया गया है। सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो करोड़ 80 लाख किताबें हैं। यह किताब की दुकानों में जो किताबें हैं उसके अलावा इतनी सारी सरकारी किताबें हैं जो देश के और कहीं पर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पुस्तकालय में लोगों को लाने की कोशिश की जा रही है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में किताबें पढ़ें और इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *