थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए हैंडीकैप्ट संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
दुर्गापुर । थैलेसीमिया से लड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को आगे आकर योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। एक छोटा सा योगदान भी किसी की जान बचा सकता है। इसी कड़ी में वेस्ट बंगाल स्टेट एसोसिएशन ऑफ हैंडीकैप्ट दुर्गापुर कमेटी ने बेनाचिटि हेल्थ सेंटर हैंडीकैप्ट कार्यालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 20 दिव्यांग भाई-बहन रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते हुए दुर्गापुर डीएसपी अस्पताल के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट तपन बाद्यकर ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर व्यक्ति को रक्त दान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला हर व्यक्ति तीन से चार लोगों की जान बचाता है। रक्त न तो किसी फैक्ट्री में बन सकता है न ही जड़ी बूटियों को मिलाकर इसे पैदा किया जा सकता है। रक्त की संरचना केवल मानव शरीर में ही हो सकती है। मौके पर पूर्व विधायक संतोष देब राय, पश्चिम बंगाल स्टेट एसोसिएशन फॉर डिसेबिलिटी बर्दवान जिला अध्यक्ष अनुप सिन्हा, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक सुदेव राय, ललित मिश्रा, दीपक घोष उपस्थित थे। बापी चटर्जी ने संगीत प्रस्तुत किया। दृष्टि बाधितों ने कविता पढ़ी। इसके अलावा विभिन्न दिव्यांगों ने अपने जीवन के बारे में बताया। संस्था के अध्यक्ष निमाई घोष एवं सचिव गौतम घोष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मिठू चक्रवर्ती ने किया।