7 दिवसीय स्व. मोहिनी देवी शर्मा शारीरिक प्रशिक्षण का समापन रंगारंग सांस्कृतिक के साथ संपन्न
बर्नपुर । बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित मैदान में चल रहे 7 दिवसीय कल्पतरु सब पेयेछीर आसर की ओर से स्व. मोहिनी देवी शर्मा शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संतोष महतो, व्यवसायी सह समाजसेवी शंकर शर्मा, एफ के ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान, सुनीता बसु मलिक, बिरजू दास, प्रदीप प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस शारीरिक प्रशिक्षण शिविर के सफल करने में सभी का पूरा सहयोग रहा।शंकर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए यह शिविर प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है। इस शिविर में बर्नपुर , आसनसोल के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र- छात्राएं हिस्सा ली थी। शिविर में विद्यार्थियों को डांस, आत्मरक्षा सहित कई खेल का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया।