फुटबॉल एवं कबड्डी के प्रशिक्षण ले रहे 134 खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स गियर का किया गया वितरण
बर्नपुर । बर्नपुर स्टेडियम सेल ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर) के तत्वाधान में एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के सहयोग से विभिन्न परिधीय गाँवों हड़ामडीह, कोयलापुर, श्यामबांध, छिन्नमस्ता एवं बर्नपुर स्टेडियम में फुटबॉल एवं कबड्डी के प्रशिक्षण ले रहे 134 खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स गियर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बर्नपुर यूनाइटेड क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया जिसे सभी दर्शकों एवं अतिथियों ने जमकर सराहा।
सीएसआर के सहयोग से और बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के प्रयास से पूरे साल संयंत्र के आसपास के ग्रामीण परिवेश से आये वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों, किशोर एवं युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे कि उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास किया जा सके और प्रादेशिक, राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके। इससे बच्चों एवं युवाओं में आत्मानुशासन, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना का विकास होता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिक डे, कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन), विशिष्ट अतिथि उमेंद्र पाल सिंह, कार्यालयीन कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), बिनोद कुमार, सी जी एम इंचार्ज (नगर सेवाएं एवं सी एस आर), दीपक जैन, सी जी एम (इलेक्ट्रिकल), श्री विनीत रावल, सी जी एम (मैकेनिकल), जितेंद्र कुमार, सी जी एम (एस एम एस एवं एल डी सी पी), सी एस आर विभाग से पवन कुमार सिंह, दिनेश कुमार, तथा बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के सचिव देवर्षि रॉय आदि शामिल थे।