कुल्टी में टीएमसी का अंतर्द्वंद्व एक बार फिर आया सतह पर
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के कुल्टी इलाके के 63 नंबर वार्ड पार्षद सलीम अख्तर लंबे समय से फरार हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने काफी उधार लिया था जिसे वह लौटा नहीं पाए। फाइनेंस कंपनी की तरफ से उनके घर की कुर्की भी की गई थी। इसे लेकर सोमवार टीएमसी के ही पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्य ने संवाददाता सम्मेलन किया और आरोप लगाया कि 63 नंबर वार्ड के पार्षद यहां से लंबे समय से फरार है उनके साथ क्या हुआ वह क्यों यहां से फरार होने पर मजबूर है। इन सब के बारे में पार्टी कोई खोज खबर नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला चेयरमैन कुल्टी के पूर्व विधायक तथा वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी एक बार भी 63 नंबर वार्ड में झांकने तक नहीं आए हैं। उन्होंने खोज खबर नहीं लिया है कि बिना पार्षद के उसे वार्ड में किस तरह से काम चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। यही वजह है कि कुल्टी में टीएमसी 35000 वोटो से पीछे है और उज्जवल चटर्जी के अपने वार्ड में पार्टी 10000 वोटो से पीछे रही है। उन्होंने कहा कि सलीम अख्तर क्यों फरार हुए उनके साथ क्या हुआ। इसके जिम्मेदारी भले पार्टी नहीं ले सकती। लेकिन आज जबकि वह अपने वार्ड में नहीं है, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उज्जवल चटर्जी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह यहां पर आए लोगों से बातचीत करें और यह सुनिश्चित करें कि यहां के लोगों को नागरिक सुविधा मिलने में कोई समस्या न हो लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस वार्ड को अभिभावक हीन छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर संगठन बिल्कुल कमजोर पड़ गया है और जिला नेतृत्व भी यहां पर संगठन के पुनर बहाली के लिए कोई प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। इस पर जब हमने उज्जवल चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस तरह की गैर जरूरी बातों पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता महसूस वह नहीं करते। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो रात के अंधेरे में उधारी के डर से बिना किसी को बताए भाग जाता है। उसको लेकर पार्टी क्या कर सकती है। उन्होंने कहा कि उस वार्ड को लेकर पार्टी नेतृत्व पूरी तरह से जागरूक है और वहां पर लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है। वहीं उन्होंने अपने वार्ड में टीएमसी के 10000 वोटो से पिछड़ने की बात पर कहा कि यह सरासर गलत है। पिछले लोकसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ उनके वार्ड में ही पार्टी को बढ़त मिली थी और पिछले विधानसभा चुनाव में भी यहां से उनके वार्ड में ही पार्टी को बढ़त प्राप्त हुई थी। इसलिए जो यह कह रहे हैं वह सरासर गलत कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग आज इस तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल वह पिछले चुनाव में हाथों में टीएमसी का झंडा लेकर भाजपा के लिए काम किया करते थे। वहीं इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक से बात की तो उन्होंने कहा कि जो लोग किसी पर उंगली उठाते हैं। उनको यह याद रखना चाहिए कि हाथ की एक उंगली भले किसी दूसरे पर उठाई जाए। लेकिन बाकी चार उंगलियां अपनी तरफ इशारा करती है। इसीलिए अगर कोई किसी पर आरोप लगा रहा है तो पहले वह यह सोच ले कि उसने खुद क्या किया है। रही बात 63 नंबर वार्ड में विकास कार्यों की तो उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही सरकार है। यहां पर व्यक्ति से ज्यादा सिस्टम बड़ा होता है और वहां पर किसी भी नागरिक को विकास कार्यों को लेकर कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वहां पर पार्षद के बिना भी विकास कार्य अपनी गति से किया जा रहे है।