तृणमूल कांग्रेस के 28 वें स्थापना दिवस झंडा फहरा कर और केक काट का मनाया गया
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के 28 वें स्थापना दिवस के मौके पर आसनसोल बीएसएनएल कार्यालय जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी कार्यालय में केक काटकर टीएमसी का स्थापना दिवस मनाया गया। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने केक काटकर और पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर वी शिवदासन दासु ने कहा कि आज ही के दिन 1998 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की स्थापना हुई थी। उस दिन से ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी लगातार इस प्रदेश के लोगों के लिए आंदोलन कर रही है और आज ऐसी स्थिति हुई है कि सिर्फ बंगाल नहीं पूरे देश की जनता यह मान चुकी है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व जैसा नेतृत्व देश के और किसी भी पार्टी में नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का विधानसभा चुनाव आने वाला है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी को आशीर्वाद दिया था और अगर इसी क्रम को बरकरार रखना है तो टीएमसी के हर कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। आज इस पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण को लेकर एक अनोखी बात देखी गई वी शिवदासन दासु रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति को हाथ पकड़ कर मंच के पास लेकर आए और उनसे पार्टी का झंडा फहराया। यह व्यक्ति चुरुलिया निवासी प्रहलाद महतो हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि एक इतने ऊंचे कद के नेता ने उनसे अपनी पार्टी का झंडा फहराने को कहा। उन्हें बहुत अच्छा लगा। मौके पर बोरोचेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद बबिता दास, तृणमूल नेता अबू करनेन, वरुणमय विश्वास, जयपाल सिंह, विश्वरूप गांगुली सहित अन्य मौजूद थे।