पहले देना होगा पुनर्वास, उसके बाद करेंगे जमीन खाली, विधायक को सुनना पड़ा गो बैक का नारा
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर के बलतोरिया इलाके में रेलवे की जमीन पर कई परिवार कई वर्षों से रह रहे हैं। यहां के लोगों को सोमवार की सुबह आसनसोल मंडल के रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ बुलडोजर लेकर जमीन खाली कराने पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ को तृणमूल नेताओं सहित स्थिति लोगो का विरोध बाधाओं का सामना करना पड़ा। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस जमीन खाली करने नहीं दिया। उस जमीन पर लंबे समय से रह रहे परिवारों का पुनर्वास किया जाना चाहिए। इससे पहले उन्हें किसी भी तरह से बेदखल नहीं किया जा सकेगा। मौके आसनसोल नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य इंद्राणी मिश्रा ने परिवार के सदस्यों और उस क्षेत्र के स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश या गुजरात नहीं है। यह बंगाल है। यहां किसी भी बुलडोजर को चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि पहले पुनर्वास दिया जाना चाहिए। वहीं सूचना पाकर कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार मौके पर पहुंचे। डॉ अजय पोद्दार को देखते “गो बैक” के नारे लगे। भाजपा विधायक ने विरोध प्रदर्शन और अवरोध को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार किया। उन्होंने दावा किया, ”मैं इन परिवारों के पुनर्वास के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखूंगा.” इलाके में मौजूद आरपीएफ जवानों ने मेयर काउंसिल और विधायकों से बात की और आरपीएफ जवानों ने स्थिति को संभाला। सोमवार सुबह इस घटना को लेकर बराकर के बलतोरिया में तनाव फैल गया। आरपीएफ और अन्य लोग बिना अभियान के लौट आए।