सामाजिक संस्था संस्कार के 5 वर्ष पूर्ति पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल रवींद्र भवन में रविवार की शाम सामाजिक संस्था संस्कार के 5 वर्ष पूर्ति पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, उद्योगपति महेंद्र शर्मा, एस एन दारुका, वीके ढल, ओम बगरिया सहित अन्य ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जेमिनी आदि को आयोजकों ने सम्मानित किया। इसके बाद कवियों ने श्रोताओं को हंसाया और गुदगुदाया। इस अवसर पर संस्कार के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, सचिव अंकित खेतान, विवेक बरनवाल, अरविंद साह आदि थे।