आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के तीन तृणमूल नेताओं को मिली सुरक्षा
आसनसोल । मालदा में तृणमूल नेता की हत्या मामला में तृणमूल नेता सहित अन्य आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं। इस मामला को देखते हुए आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने तीन नेताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिशुनदेव नोनिया, आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 78 के पार्षद सह शिक्षक संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र तथा पूर्व बर्दवान जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण घोष शामिल हैं। चूंकि श्री घोष का निवास एडीपीसी क्षेत्र के बुदबुद थाना इलाके में है। इसलिए उन्हें सुरक्षा दी गई है। इस संदर्भ में विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि इसके लिए वे राज्य की मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।