बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ ओर बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
बर्नपुर । रविवार को विश्वकर्मा भवन में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ ओर बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन बीरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रदीप सिंह (आसनसोल जिला संघ चालक), देवाशीष चटर्जी (डब्लूबी बीएमएस स्टेट जनरल सेक्रेटरी), रमेश मिश्र (स्टील फैडरेशन), मृण्मय बनर्जी (आसनसोल जिला बीएमएस सेक्रेटरी), महेंद्र गुप्ता (स्टेट उपाध्यक्ष) आदि के समक्ष निया कमिटी गठन हुआ जिसमें बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, संजीत बनर्जी जनरल सेक्रेटरी, अमित सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बने। बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष महेश बनर्जी, संजीत प्रसाद जनरल सेक्रेटरी बने। हजारों की संख्या में सदस्य हिस्सा लिए थे ।