गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन
बर्नपुर । सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर द्वारा बर्नपुर गुरुद्वारा समक्ष से भव्य नगर कीर्तन गया। इस दौरान नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारे के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल का नारा लगाया। जिससे पूरा इलाका गुरु गोविंद सिंह जी के रंग में रंग गया। नगर कीर्तन बर्नपुर गुरुद्वारा से आरंभ होकर त्रिवेणी मोड़ पहुंची। जहां गदका दल के खिलाड़ियों ने करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नगर कीर्तन त्रिवेणी मोड़ के पश्चात स्टेशन रोड, बारी मैदान आदि क्षेत्रों की परिक्रमा कर बर्नपुर बस स्टैंड होकर बर्नपुर गुरुद्वारा पहुंच समाप्त हो गई।