शरत पूर्णिमा के मौके पर निंघा के सदाफल आश्रम में हुए कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
जामुड़िया । बंगाल को त्योहारों का प्रदेश कहा जाता है । दुर्गापूजा को खत्म हुए अभी कुछ ही दिन गुजरे है कि शरद पूर्णिमा का पवित्र दिन आ गया। शरदपूर्णिमा के शुभ अवसर पर निघा के महर्षि सदाफल देव आश्रम में आश्रम के विद्वान विद्यार्थियों द्वारा सत्संग, भजन, स्वर्वेदपाठ, विश्वशांति यज्ञ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी सदन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र राय, संत महेन्द्र सिंह योगी, संयोजक विश्वनाथ चौबे, व्यवस्थापक दिनेश पाण्डेय, कोशाध्यक्ष प्रमोद सिंह, सेवक भरत सिंह , सेवक विनय सिंह, गौतम, शम्भु विश्वकर्मा सहित सभी भक्तजन उपस्थित थे। इस संदर्भ में विश्वनाथ चौबे ने बताया कि हर महीने इस आश्रम में पूर्णिमा
के दिन हवन का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा भी यहां सत्संग भजन विश्वशांति के लिए यज्ञ का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को पांडवेश्वर में स्थित सदाफल आश्रम में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां नीघा केंद्र के अन्तर्गत आठ आश्रमों के भक्त वहां मौजुद रहेंगे। विश्वनाथ चौबे ने कहा कि पूरे
बंगाल में सदाफल आश्रम के तीन प्रमुख केंद्र हैं। यह नीघा सिलीगुड़ी और श्रीरामपुर में हैं । उन्होंने आगे कहा कि हर साल शरत ऋतु की पूर्णिमा पर यहां इस अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है जहां पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न हिस्सों से आए भक्त शामिल होते हैं।