उखड़ा श्यामसुंदरपुर चंचनी कोलियरी में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई कलश यात्रा
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित श्यामसुंदरपुर चंचनी कोलियरी में चार दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम कलश यात्रा कर शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर छठ पूजा तालाब तक पहुंची। तालाब से जल भरकर कलश यात्रा फिर से मंदिर पहुंची। उसके बाद वहां पर उपस्थित पुरोहितों के द्वारा विधि विधान से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश काशी वाराणसी से यज्ञ आचार्य रविंद्र पांडे एवं प्रवचकर्ता दिग्म्बर शास्त्री उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजक श्याम सुंदरपुर चांचीनी कोलियरी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा जिसमें यज्ञ एवं कीर्तन भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। आज कलश यात्रा का कार्यक्रम करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कलश यात्रा में काफी संख्याओं में स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व कल्याण हो एवं मनुष्य का जीवन में सुखी शांति आए और सभी के जीवन में आने वाला समय खुशहाल हो सभी अपने परिवार और समाज के लोगों के साथ एक साथ मिलकर अच्छे से जीवन व्यतीत करें यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।