भाजपा ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस के साथ टकराव
आसनसोल । जुबली से लेकर रुनाकूड़ाघाट तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और सड़क हादसों पर रोक लगाने की मांग करते हुए शनिवार भारतीय जनता पार्टी की तरफ कन्यपुर फांड़ी अंतर्गत नूनी मोड़ के निकट आसनसोल – पानुड़िया रास्ते पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी पैदा हुई। भारतीय जनता पार्टी नेता अरिजित राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन सिर्फ ममता बनर्जी के मुस्कुराते तस्वीर को दिखाकर सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है। लेकिन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जो इंतजाम करने की आवश्यकता है। वह नहीं किया जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है, जिस वजह से सिविक वॉलिंटियर से काम करवाया जा रहा है। जबकि उनका इसका कोई अनुभव नहीं है, जिस वजह से दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जुबली मोड़ से लेकर रुनाकूड़ाघाट तक अक्सर हादसे होते रहते हैं। पिछले कुछ समय में चार हादसे हुए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। लेकिन प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने मांग की की जुबली मोड़ से लेकर रुनाकूड़ाघाट यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक अपने इलाके में तो यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद कर लेते हैं, स्ट्रीट लाइट लगा लेते हैं, लेकिन अन्य इलाकों की तरफ को देखते नहीं है। उन्होंने कहा कि सिविक वॉलिंटियर्स सिर्फ लोगों से वसूली करते हैं। क्योंकि उन्हें यह पैसा ऊपर तक भेजना होता है।