पानी की पाइपलाइन पर काम करते वक्त बड़ी दुर्घटना, जमीन में दबने से तीन मजदूरों की मौत
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया इलाके में भूमिगत पानी पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था। अचानक ऊपर से जमीन ढह गई। कम कर रहे चार मजदूर दब गये। जब उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इलाके में रेलवे साइडिंग रोड पर राज्य सरकार की ‘जलजीवन मिशन’ परियोजना चल रही है। मजदूर अंतर्गत भूमिगत पानी पाइपलाइन डालने का काम कर रहे थे। मंगलवार को क्षेत्र में चार कर्मचारी थे। जमीन में गड्ढा खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। अचानक ऊपर की ज़मीन ढह जाती है। चारों लोग मलबे में दब गए। खबर पाकर सालानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मिलते ही अन्य कर्मी बचाव कार्य में जुट गये। स्थानीय लोग भी शामिल हो गये। लेकिन जमीन इस तरह दबी हुई थी कि फंसे हुए मजदूरों को आसानी से निकालना संभव नहीं था। बाद में अन्य मजदूरों ने फावड़े और कुदाल से मिट्टी काटकर मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालाँकि यह विफल रहता है। जेसीबी से मिट्टी हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच की और तीन को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य मजदूर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है, चार में से तीन मजदूर राज्य के बाहर के हैं। झारखंड के पाकुड़ जिले का रहने वाला है। मृतकों की पहचान रज्जाक शेख (22), रोहित शेख उद्दीन शेख (18) और नितेश पासवान (25) के रूप में की गई। इसके अलावा श्यामसुल शेख का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। नितेश पासवान कुल्टी के नियामतपुर निवासी बताया जा रहा है।