सेल आईएसपी सीएसआर ने दिया धेनुआ ग्रामवासीयों को ग्राम सड़क एवं सामुदायिक सुलभ शौचालय का उपहार
बर्नपुर । ईस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं सी एस आर) बिनोद कुमार द्वारा दिनांक 23.01.2025 को एवं दीपक जैन , सी जी एम (इलेक्ट्रिकल) , विनीत रावल, सी जी एम (मैकेनिकल) तथा महेश बरनवाल , जी एम (नगर सेवाएँ) की गरिमामयी उपस्थिति में सेल आई एस पी सी एस आर के अंतर्गत धेनुआ संथालपाड़ा ग्रामवासियों को ग्राम सड़क एवं सामुदायिक सुलभ शौचालय समर्पित किया गया। सड़क का निर्माण एन बी सी सी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में बिनोद कुमार ने कहा कि धेनुआ संथालपाड़ा के आदिवासी समुदाय के लिए शौचालय एक बहुत बड़ी समस्या थी और इसकी अनुपस्थिति में यहाँ महिलाओं एवं बच्चियों को काफी परेशानी होती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेल आईएसपी सीएसआर के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक जैन ने कहा कि पहले यहाँ की सड़कें काफ़ी टूटी फूटी थीं जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफ़ी परेशानी होती थी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस्को इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने क़रीब चार सौ मीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण किया है। इससे ग्रामीणों को परिवहन में काफ़ी सहूलियत होगी। विनीत रावल ने आशा व्यक्त कि सीएसआर का यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास धेनुआ संथालपाड़ा ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं हाइजीन के संरंक्ष्ण में मील का पत्थर साबित होगी। महेश बरनवाल ने धेनुआ संथालपाड़ा ग्रामवासियों के हित को सर्वोपरि माना और आशा व्यक्त की कि आगे भी सी एस आर द्वारा उनके जीवन को सुगम एवं सरल बनाने का प्रयास किया जाएगा। दिनेश कुमार , वरीय प्रबंधक (सीएसआर) ने जानकारी दी कि सीएसआर विभाग विभाग इस तरह के दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण धेमोमेन , त्रिवेणी मोड़ बर्नपुर में कर चुका है और जल्द ही अन्य तीन स्थानों पर एक महीने के अंदर स्थानीय समुदाय को समर्पित किया जाएगा । इससे पहले भी यहाँ सीएसआर विभाग द्रारा नवीनीकृत सामुदायिक भवन, चिल्ड्रेन पार्क , पौधारोपण कार्य किया जा चुका है और साथ ही साथ विभिन्न कौशल प्रशिक्षण जैसे कि मशरूम ट्रेनिंग आदि कार्यक्रम ग्रामवासियों के लिए चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आईएसपी के अधिकारी अभिषेक शौर्या , वरीय प्रबंधक (नगर सेवाएँ), एनबीसीसी से राहुल कुमार, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन से धनञ्जय घोष, ललितेश्वर झा एवं बड़ी संख्या में धेनुआ संथालपाड़ा के लखीराम मड्डी सहित एक अच्छी संख्या में पुरुष, बच्चें एवं महिलाऐं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने आदिवासी नृत्य संगीत द्वारा एवं धमसा एवं मदोल की धुन पर आगंतुकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।