रामबांध आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
बर्नपुर । रामबांध आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स के स्कूल ग्राउंड परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने किया। इस मौके पर पार्षद संध्या दास, टीआईसी पूनम प्रसाद, प्रधानाध्यापक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, शाहिदा परवीन, ब्रजनन्दन मिश्रा आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में मुख्य इवेंट के रूप में 80 मी दौड़, 100 मीटर दौड़, 150 मी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रेडी फॉर स्कूल, बैलेंस रेस, सेक रेस, मेमोरी रेस, शॉर्टपुट, स्किपिंग, रिले रेस, म्यूजिकल चेयर, मदर रेस, ग्रुप डांस, गो एस यू लाइक आदि इवेंट में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। स्कूल की टीचर इंचार्ज पूनम प्रसाद ने कहा कि रामबांध आदर्श विद्यालय फॉर गर्ल्स का वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बोरो चेयरमैन तथा स्थानीय पार्षद के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस स्कूल में छात्राओं की संख्या कम होने के बावजूद बहुत की अच्छे प्रकार से वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।.इस खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है।