जामुड़िया में भू माफियाओं के खिलाफ थाना के सामने प्रदर्शन
जामुड़िया । जामुड़िया थाना इलाके के विभिन्न जगहों से आए आदिवासी समुदाय के लोग मिलन समिति मैदान में सब समलित एकत्र हुए। यहां से एक रैली निकाली गई और जामुड़िया बाज़ार होते हुए जामुड़िया थाना तक पहुंची। थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भू माफिया आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं । उनके पूजा स्थल पर भी कब्जा किया जा रहा है। आदिवासियों के लिए संविधान में जो कानून बनाए गए हैं। उनको लागू करने की मांग की। जामुड़िया निवासी लुखु बेसरा ने कहा कि कुछ मांगों के समर्थन में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने कहा कि बोरिंगडांगा में आदिवासी समाज के पूजा स्थल पर जमीन माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के किसानों के जमीनों पर भी जमीन माफिया कब्जा कर रहे हैं। जिन जमीनों पर आदिवासी समाज के लोग सदियों से रहते आए हैं, उन जमीनों से उन्हें न हटाया जाए, इस मौके पर यहां मानिक हेंब्रम, बब्लू हासदा, लखु बेसरा, तपन मादी, मंगल किस्कू सहित अन्य आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।