आसनसोल । 76वाँ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने रविवार कल्ला बाईपास मोड में सैकड़ो देश प्रेमियों लोगों के बीच ध्वजारोहण किया, उसके पश्चात सभी शहीदों को उनके स्मृति चित्रों पर श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए।
उन्होंने सभी उन महान देशभक्तों को जिन्होंने भारत देश को आजादी दिलाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं विशेषकर भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सभी वर्ग के लोगों को एक धागे में पिरोने के लिए धन्यवाद दिया एवं उनको याद करते हुए अपनी सलामी दी और कहा कि आने वाले दिनों में वह और ज्यादा मात्रा में सामाजिक एवं धार्मिक काम करके लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता के लिए प्रेरित करेंगे।