आसनसोल । आसनसोल के कल्ला बाईपास मोड़ स्थित विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद की ओर से उनके आवासीय जमीन परिसर में गुरुवार की रात मैत्री मिलन लिट्टी चोखा उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम महाकुंभ के भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं को उनकी आत्म की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कृष्णा प्रसाद ने सर्वप्रथम मोमबत्ती जलाकर नमन किया। उसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उक्त जगह पर मोमबत्ती लगाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ के भगदड़ में श्रद्धालुओं की जो मौत हुई है उसे वह बहुत मर्माहित है। उनकी आत्मा की शांति के लिए एवं जितने लोग घायल हैं उनको जल्द स्वस्थ के लिए भगवान से प्रार्थना की। वहीं सभी को एक जुटता लिए मैत्री मिलन लिट्टी चोखा उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें शिल्पांचल से सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होकर लिट्टी चोखा का आनंद उठाएं। मौके पर कृष्णा प्रसाद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए युवकों ने उतरीय ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश ने किया।