आद्रा । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (SERSA), आद्रा द्वारा आयोजित 7वां डीआरएम कप ऑल इंडिया टी-20 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार वाईसीए धनबाद और आरएनएस एमसीए मुगमा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में वाईसीए धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और आरएनएस एमसीए मुगमा को 195 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में आरएनएस एमसीए मुगमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और 7 वां डीआरएम कप क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार एवं सम्मान
मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार ( आरएनएस एमसीए मुगमा)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुधीर रॉय (आरएनएस एमसीए मुगमा)श्रृं
खला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यशस्वी शुक्ला (हाजीपुर)
विजेता टीम पुरस्कार 50,000 रुपया एवं ट्रॉफी
उपविजेता टीम पुरस्कार 30,000 रुपया एवं ट्रॉफी
इस अवसर पर SERSA/आद्रा के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक (DRM), आद्रा सुमित नरूला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही SERSA/आद्रा के उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), आद्रा के. एन. घोष, खेल अधिकारी SERSA/आद्रा एवं वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM), आद्रा विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (Sr. DOM) सचेंद्र वर्मा, ए. के. गुप्ता तथा अन्य रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए SERSA/आद्रा को बधाई दी गई और भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को और प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।