बर्नपुर । इस्पात नगरी बर्नपुर के विभिन्न इलाके में विभिन्न क्लबों द्वारा काफी धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। सरस्वती पूजा को लेकर ध्रुव डंगाल के सीता शायर तालाब इलाके में ध्रुव डंगाल सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से इस वर्ष काफी आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की सुंदर स्थापित की गई है। रविवार की शाम आयोजित पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, राजेश सिंह, गुलशन सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कमेटी सदस्यों द्वारा अतिथियों का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर अभिजीत घटक ने कमेटी द्वारा काफी बेहतर तरीके से सरस्वती पूजा का आयोजन किए जाने की सराहना की। इस दौरान उपमेयर अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर सरस्वती पूजा का उद्घाटन किया। कमेटी की ओर से इस वर्ष समुद्र की सुंदरता की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। साथ ही पूजा पंडाल को जलपरी सहित कई समुद्री जीवों को दर्शाया गया है। उद्घाटन समारोह में कमेटी के राजीव सिंह , रंजीत सिंह, मुकेश प्रसाद, अरविंद ठाकुर, पिंटू, रंजीत साव, अमित सिंह, श्रवण, राजा, विनोद चौधरी, चंदन चौधरी आदि की सक्रिय भूमिका रही।