आद्रा । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार रेलवे बजट 2025 के तहत विभिन्न योजनाओं एवं निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेलवे जोन के अधिकारियो एवं प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ साझा किये। इस अवसर पर आद्रा मंडल के तरफ से आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, धर्मवीर कुमार, राज किशोर मोहन्ति सहित प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण आद्रा मंडल कार्यालय स्तिथ सभा कक्ष में शामिल हुए। इस दौरान रेल मंत्री ने प्रेस एवं मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल और झारखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए गए निवेशों पर विशेष जोर दिया है। रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए प्रमुख घोषणाएँ के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा की रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल में 68,000 करोड़ रुपया का निवेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य में 101 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पुनर्विकास किया जाएगा। अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया की वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रही हैं तथा पश्चिम बंगाल से पहली अमृत ट्रेन चलाई गई थी।आने वाले समय में रेलवे द्वारा 100 नई अमृत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से कुछ पश्चिम बंगाल में भी शामिल होंगी। राज्य में 1290 नए ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे रेल सेवाओं में और सुधार होगा। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने झारखंड के लिए प्रमुख घोषणाएँ के बारे में नहीं बताया जिसमे झारखंड में रेलवे द्वारा 60,000 करोड़ रुपया का कुल निवेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 57 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन स्कीम योजना के तहत विकसित किया जाएगा तथा वर्त्तमान में झारखंड में 14 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जो झारखंड के 14 जिलों को जोड़ती या उनके माध्यम से गुजरती हैं। उन्होंने बताया की झारखंड मे रेलवे ने 100 फीसदी विद्युतिकरण कर लिया गया है तथा राज्य में 1,311 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण किया गया है, जिससे झारखंड में रेलवे का नेटवर्क और अधिक विस्तृत होगा। रेल मंत्री ने कहा कि इन ऐतिहासिक निवेशों से पश्चिम बंगाल और झारखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे का तेज़ी से विकास होगा। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।