बर्नपुर । दुर्गापूजा, काली पूजा की तरह इस वर्ष से इस्पात नगरी बर्नपुर के विभिन्न इलाके में एक से बढ़कर एक आकर्षक सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। शांति नगर इलाके में सृजनी की ओर से थीम आधारित सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सृजनी की ओर से इस वर्ष ज्ञानतोरण थीम पर काफी सुंदर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। सोमवार की शाम संध्या आरती के समय पूजा पंडाल तथा मां सरस्वती की क्लब सदस्यों के अनुसार सृजना द्वारा वर्ष 1990 से ही सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी जान की देवी मां सरस्वती की पूजा का आयोजन काफी धूमधाम के साथ किया गया है। इस वर्ष ज्ञानतोरण थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करने के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। क्लब सदस्यों के अनुसार पूजा का आयोजन 10-12 सदस्य आपस में चंदा कर एवं श्रमदान कर करते हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोग अपनी खुशी से आर्थिक सहयोग करते हैं। इस वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर सोमवार की शाम जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। वहीं मंगलवार को खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा। वहीं बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा। सरस्वती पूजा नयन मिश्रा, सौरव राय, सब्यसाची राय, प्रियव्रत चक्रवर्ती, वृन्दावन मांडी, कौशिक चक्रवाती, सौरव मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।