बर्नपुर प्रीमियर लीग सीजन 0,4 का शानदार आगाज
बर्नपुर । पायल मल्टीप्लाजा की ओर से धर्मपुर स्थित शाइनिंग ग्राउंड में बर्नपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अतिथियों में पूर्व विधायक सोहराब अली, एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिंह महापात्र, थाना प्रभारी तन्मय राय, हीरापुर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत माझी, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चट्टराज सहित अन्य उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सैयद इम्तियाज अहमद, सैयद अजहर, सैयद दानिश तथा सुजीत सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसीपी इप्शिता दत्ता सहित अन्य अतिथियों ने इस टूर्नामेंट के भव्य आयोजन की सराहना करने के साथ इसकी सफलता की कामना की।
वहीं अतिथियों ने टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा लगान स्पोर्टिग़ क्लब के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। टूर्नामेंट के पहले मैच में नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस कार्यक्रम का तृणमूल माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष सह टूर्नामेंट आयोजक कमेटी सदस्य एसएम हसन मोनू ने सफल संचालन किया। इस बर्नपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन 0,4 में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही हैं।