कृष्णा प्रसाद ने किया ऐतिहासिक घोषणा, महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए हजारों श्रद्धालुओं को ले जा रहे निःशुल्क
हेल्पलाइन नंबर 99330 16505 तथा 99330 20574 जारी
तीन दिवसीय 251 कुण्डलीय होगा महायज्ञ
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद ने मंगलवार कल्ला बाईपास स्थित आवासीय जमीन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि विश्व प्रयागराज से अद्भुत दृश्यों का साक्षी बन रहा है। प्रतिदिन करोड़ों लोग प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इस विरल मुहूर्त में पश्चिम बर्दवान जिला के पुण्यार्थी भी प्रयागराज में पुण्य स्नान कर सकें। इसका प्रबंध करने के लिए उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला के 9 विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बसें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी पुण्यार्थियों को पश्चिम बर्दवान जिला से पूरी सुरक्षा के बीच प्रयागराज ले जाया जाएगा। वहां पर स्नान करने का प्रबंध करवाया जाएगा। इसके उपरांत उन सभी को सुरक्षित तरीके से वापस पश्चिम बर्दवान ले आया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखेंगे, जिससे की आसनसोल से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन मंदिर परिसर से प्रयागराज जाने के लिए बस निकलेगी। उस दिन मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि शिल्पांचल के 51 पुरोहित यज्ञ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए समय बहुत कम है। इसलिए बड़ी सक्रियता के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जिन भक्तों को महाकुंभ स्नान के लिए ले जाया जाएगा। उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी, दो एंबुलेंस भी साथ में रहेंगे, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जो इस महा अवसर का लाभ उठाना चाहते है। उनको अपना आधार कार्ड और वोटर कार्ड का जेरॉक्स देना होगा। उनकी कुछ स्वास्थ्य परीक्षा की जाएगी। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के लोग ही इस यात्रा में सम्मिलित हो सकते है। इससे पहले 20, 21 और 22 फरवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 फरवरी दोपहर को मां घाघर बुड़ी मंदिर प्रांगण से यात्रा शुरू होगी। नौ विधानसभा क्षेत्र के हर एक क्षेत्र से दो बसे खुलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लगभग 1500 श्रद्धालु इस यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी इस यात्रा में जाएंगे। उन सब का इंश्योरेंस भी किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 22 तारीख को यहां से रवाना होने के पश्चात महा स्नान करने के उपरांत 24 तारीख तक यहां पर वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है और उससे पहले आसनसोल में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा जो 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलेगा। मौके पर पुरोहितों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सभी वर्गों और सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों का स्वागत है।
उन्होंने कहा कि इससे कार्यक्रम के लिए वह टीएमसी, कांग्रेस, भाजपा, माकपा एवं नक्सल सहित सभी पार्टियों के लोगों नेताओं को आमंत्रित करेंगे जो भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहे वह इसमें सम्मिलित हो सकता है। यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें सभी का स्वागत है। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान करने जाना चाहते हैं वह या तो ऑनलाइन या कल्ला में आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है। यह नंबर है 9933016505 तथा 99330 20574 यह दोनों व्हाट्सएप नंबर है और इस पर भी कोई भी महाकुंभ में जाने के लिए संपर्क कर सकता है।