बर्नपुर । वार्ड संख्या 56 के सांता डंगाल स्थित शीतला मंदिर समीप मंडप पूजा कमेटी द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर कई सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिये चित्रांकन, डांस व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विशेषकर हिंदी गीतों के साथ बांग्ला, नेपाली तथा भोजपुरी गीतों पर बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देख वहां मौजूद अतिथियों के साथ स्थानीय लोगों ने बच्चों की काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर अतिथियों में चित्तरंजन पंचमपल्ली के सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, शिक्षक सैकत दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। साथ ही पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों ने उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही उन्होंने स्थानीय गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहायता करने का आश्वाशन दिया। प्रतियोगिता के पश्चात चित्रांकन, नृत्य तथा फैशन शो में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आगत अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।