आसनसोल । सरसों के तेल में मिलावट की शिकायत मिलने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डिपार्टमेंट के इंफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से उत्तर थाना अंतर्गत शीतल मोड़ के पास निकिता ट्रेडर्स में दबिश डाली गई। एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने यहां से तेल के सैंपल जब्त किये और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैबोरेट्री भेजा गया। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस कंपनी के खिलाफ तेल में मिलावट की जो शिकायत मिल रही थी। वह सही है या नहीं हाला की कंपनी के मालिक इंद्र प्रसाद साव ने बताया कि उनकी कंपनी में तेल में मिलावट नहीं की जाती है। राजस्थान और बर्दवान से वह तेल मंगवाते हैं और यहां पर तेल की री पैकेजिंग की जाती है। वहीं जब हमने एनफोर्समेंट ब्रांच की एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत के आधार पर आज यह दबिश डाली और यहां से कुछ सैंपल उन्होंने संग्रह किया है जिनकी जांच के लिए उन्हें भेजा जाएगा। जांच के बाद उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।